मंगलवार, 21 अगस्त 2012

नब्ज को काट लेने दो ..कफ़स भी कैद है...




(1)

मैं निर्मित करता एक आकाश
तुम्हारे भर के लिए
जैसे ऑरेकल
या शायद नियो करतें है मैट्रिक्स में.
पर तुम्हारे वास्ते इस सुविधा के मानी तुम्हारी आज़ादी में हस्तक्षेप होता ।
"बड़े से बड़ा कफ़स भी कैद है ।"
इसलिए मैंने बनाए तुम्हारे एक जोड़ी पंख,
आकाश किसी विकल्प सा खुला छोड़ दिया तुम्हारे लिए ।
_____________________________________________
_____________________________________________

(2)

ये ख़ब्त ही सही
इसे पागलपन ही कह लो !
बची हुई स्लिपिंग पिल्स नहीं गिनी कयी दिनों से
शामें उतनी क्या कितनी भी उदास नहीं रहीं अब
मैं ठीक ठीक बता सकता हूँ ऐसा कबसे हुआ
मैं ठीक ठीक बता सकता हूँ कि आखिरी बार प्रेम कहाँ देखा गया था
और मैं गीता में हाथ रखकर कसम खाकर कहता हूँ,
"मैंने सेल्फ डिफेंस में किया खून."
_____________________________________________
_____________________________________________

(3)

नब्ज़ काट लेने दो
कि सौ साल का हूँ मैं
सरकारी तफ्तीशों में मेरी आत्महत्या 'एक नैसर्गिक मौत' मानी जायेगी
जबकि टेक्नीकली कोई भी मृत्यु नैसर्गिक नहीं होती
कोई सांस लेना यूँ नहीं भूलता जैसे मजदूर भूल जाता है कान में रखी बीड़ी.
मरना एक आदत है
ढेर दोहरावों से भरी
'इतिहास अपने को दोहराता है' इस जुमले की तरह
मैं नौ माह के गर्भ काल के बाद फ़िर-फ़िर जन्मा हूँ
मेरे अतीत से जुडी हुई नाड़ी फ़िर-फ़िर अलग की गई
स्टेरेलाइज्ड सीज़र से.
तो
नब्ज़ को काट लेने दो,
ये आत्महत्या नहीं आत्मजन्म है गोया.
_____________________________________________
_____________________________________________

(4)

छिः ! कैसी कविताएँ लिखते हो कहा तुम ?
न कोई सिर न पैर
न अर्थ, न उद्देश्य
न प्रेरणाएँ न अवसाद
न भाव कोई न चमत्कार
न कोई आर्थिक लाभ इनका न सामाजिक सरोकार
न लेफ्टिस्ट न आशावादी
न प्रेम न फलसफे !
...क्या लिख रहे हो अब ?
ओहो ! 'ज़िंदगी' ?
_____________________________________________
_____________________________________________

(5)

ये दुनियाँ परिष्कृत हो रही है
इसलिए धीरे धीरे नष्ट हो रही है
बारूद के ढेर में नहीं ज्ञान के ढेर में बैठी है
पागल होने का नहीं इसके बुद्धिजीवि होने का खतरा है ।
पागल एक वक्त में एक ख़ून करता है ।
जिसे तुम देशद्रोह कहते हो उसे पागल भूगोल समझते हैं ।
जिसे तुम धर्म कहते हो उसे युद्ध और जिसे युद्ध कहते हो उसे धर्म समझते हैं ।
राजनीति तुम्हारे लिए एक बड़ी खूबसूरत चिड़िया है,
पागल उसकी चोंच में बिलबिलाते कीड़े देखते हैं ।
'समाज' तुम समझाते नहीं उन्हें, और 'क्राँतिया' वो समझना नहीं चाहते ।
इंसान तुम समझा नहीं पाते उन्हें
जिसे तुम प्रेम कहके समझाते हो उसे समझ ही नहीं पाते ।
तुम्हें पागलों से कोई खतरा नहीं क्यूँकि वो देवालयों में भी उतना ही नहीं जाते जितना गुरुद्वारे में ।
दोनों जगह लंगर बाहर लगते हैं और पेट भर जाता है ।
पागल अपने छोटे छोटे पत्थर भी जेबों में छुपा लेते हैं ।
तुमको दिखेंगे तो तुम कविताएँ कहकर मज़ाक बनाओगे ।

19 टिप्‍पणियां:

  1. katta bhidakar dhamka raha hoon... ye 2 aur 3 mere naam kar de !

    जवाब देंहटाएं
  2. कल्पनाओं के एक अलग विश्व में ले जाती हैं आपकी कवितायें..

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह की जगह ओह निकला मुंह से आपकी कविताएं पढ़कर... वाकई बहुत खूब। नंबर 3 में अगर नाड़ी को नाल कर दें तो ज्यादा जंचेगा शायद..

    जवाब देंहटाएं
  4. intezaar tha...poora hua ...kya likha hai lajawab.....

    जवाब देंहटाएं
  5. उत्तर
    1. बहुत सुन्दर सृजन , आभार

      पधारें मेरे ब्लॉग"meri kavitayen" पर भी , आभारी होऊंगा .

      हटाएं
  6. A very well-written post. I read and liked the post and have also bookmarked you. All the best for future endeavors.

    जवाब देंहटाएं
  7. It is a pleasure going through your post. I have bookmarked you to check out new stuff from your side.

    जवाब देंहटाएं
  8. The post is handsomely written. I have bookmarked you for keeping abreast with your new posts.

    जवाब देंहटाएं
  9. Thanks for writing in such an encouraging post. I had a glimpse of it and couldn’t stop reading till I finished. I have already bookmarked you.

    जवाब देंहटाएं
  10. The post is very informative. It is a pleasure reading it. I have also bookmarked you for checking out new posts.

    जवाब देंहटाएं
  11. सुन्दर भावाभिव्यक्ति हेतू साधुवाद व् शुभकामनायें .

    जवाब देंहटाएं
  12. Or suniye jee! Ho sake to no.1 aur no.4 mere naam se kar deejiye.


    जवाब देंहटाएं
  13. us kyo ki talaash ya yu kahe abhivyakti.. jo bhi he behatreen he.

    music painting ghonsale aur kavitaayein
    tinka tinka ek mehnat ek kash-m-kash
    snajoya piroya joda aur taiyar
    kyo
    shaayad usme rahne ke liye
    ya behtar..ramne basne ke liye
    jab tak ye mausam badal na jaye

    fir koi naya basera naye ghonsale..:)

    जवाब देंहटाएं

'ज़िन्दगी' भी कितनी लम्बी होती है ना??
'ज़िन्दगी' भर चलती है...