हा हा हा .... क्या बात है दर्पण मियाँ लूट लिया अमा यार तुमने आज मेरा दिल भी ... क्या खूब त्रिवेरी कही है .... गौतम जी का उफ्फ्फ्फफ्फ्फ्फ़ चोरी कर लिया गया है इस कमाल की त्रिवेणी के लिए ... इस त्रिवेणी को संभाल के रखना दोस्त....
वाह भाई..ये रोजमर्रा के रोमांस से क्या जमीनी बात उकेर दी और वो भी त्रिवेणी की सुन्दर लय में..बेहतरीन,उम्दा..बेहतरीन..कुछ और लिखना चाहता हूँ..कुछ अनबोला सा..समझ ही लो बस..भाई..
"3 rupiya pada hai tumhare mobile main, 4 rupiye kuch paise mere mobile main bhi hain." saason ko judte hi umr lambi ho gayi hamari"
भई ....दर्पण .... सारे शब्द आँखों से होते हुए सीधे दिल के आँगन में उतर गए हैं बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से.....!!! एक एक लफ्ज़ कह रहा है कि "aura" हर तरफ से "गुलज़ार" हो रहा है
लाओ ..... हाथ दो .... चूम लूं इसे ..... ताकि जिस्म में जान आ जाए ज़रा
ढेरों आशीर्वाद के साथ 'मुफ़लिस' ----------------------------
"अरे बाबा ! कह तो रही हूँ ना, नहीं जाऊँगी तुम्हें छोड़ के कभी!!" ....जाऊं अब.......??
त्रिवेणी की वेणी में ऐसी अनोखी मनमोहक बेल... !! फूल नज़र ना आने पर भी चारों और सुगंध बिखरी महसूस की जा रही है वाह ! वाह !! वाह !!! लाजवाब . . . . . . with love . . . 'muflis'
इतने कम में इतना ज्यादा ... इस त्रिवेणी में तो आपने व्यावहारिक - जगत की पूरी सच्चाई कह डाली ... जाने कितनी प्रेम(?) - कहानियों का दर्द आ गया --- सीमित और व्यापक , दोनों रूपों में ... ............. गजब ................ शुक्रिया ,,,,,,,,,,,,
waah achchi lagii yae triveni
जवाब देंहटाएंह्म्म,
जवाब देंहटाएंअभी आया नही हूँ.
..जाऊं, अब?
;-)
अच्छा इसे त्रिवेणी कहते है ? मालूम नहीं था दर्पण जी,:) दो लेने मारी मगर जबरदस्त !
जवाब देंहटाएंहा हा हा .... क्या बात है दर्पण मियाँ लूट लिया अमा यार तुमने आज मेरा दिल भी ... क्या खूब त्रिवेरी कही है .... गौतम जी का उफ्फ्फ्फफ्फ्फ्फ़ चोरी कर लिया गया है इस कमाल की त्रिवेणी के लिए ... इस त्रिवेणी को संभाल के रखना दोस्त....
जवाब देंहटाएंअर्श
ye kya kah diya bato bato me.narayan narayan
जवाब देंहटाएंक्या बात है... दिल ले गए..
जवाब देंहटाएंगजब की त्रिवेणी। कुशभाई नही कहते तो हम जरुर कह देते।
जवाब देंहटाएंतो अब ये हालात ही गए हैं कि....
जवाब देंहटाएंमुझे भी अपने दोस्त की ही याद आई. बढ़िया.
KYA KAHNE DARPAN JI .....
जवाब देंहटाएंMAIN DO MINAT MEIN AAYE .... TUM PANCH PANCH MINUT MEIN KADCHI CHALAATE RAHNA SABJI MEIN ...
KAHAAN HO AAJ KAR ..... APNI BLOG LIST SE HAMARA NAAM NIKAAL DIYA ... ABHI BLOG PAR NAHI AATE HO .. BHAI KOI NARAZGI HAI KYA ....
क्या बात है ज़नाब
जवाब देंहटाएंवाह भाई..ये रोजमर्रा के रोमांस से क्या जमीनी बात उकेर दी और वो भी त्रिवेणी की सुन्दर लय में..बेहतरीन,उम्दा..बेहतरीन..कुछ और लिखना चाहता हूँ..कुछ अनबोला सा..समझ ही लो बस..भाई..
जवाब देंहटाएंदेखता रह जाता हूँ, कविताओं के कितने संस्कार यहाँ दिखा देते हैं ।
जवाब देंहटाएंबेहतर !
आते ही जाने की भी ज़िद?
जवाब देंहटाएंपल दो पल का आना कैसा?
जाण्ण ई ते जा असींवी चले ।आशीर्वाद लाजवाब त्रिवेणी
सुन्दर।
जवाब देंहटाएंअब चलें?
abhi aaye abhi baithe abhi daman sambhala hai
जवाब देंहटाएंteri jaun juan ne hamara dum nikala hai
is triveni ne to kuch aisa hi kah diya na.
जोरदार त्रिवेणी
जवाब देंहटाएंवाह .. क्या कहने !!
जवाब देंहटाएंओये होए ....!!
जवाब देंहटाएंउफ्फ्फ्फफ्फ्फ्फ़.......!!
हम्म्म्मम्म्म्म.............!!
जाऊँऊँऊँऊँऊँऊँऊँऊँऊँऊँऊँ अब .........????
सटीक!!
जवाब देंहटाएंuffffff..... aate hain exam ke baad....
जवाब देंहटाएंइसे कहते है लेखन, लिखा तीन लाईन और टिप्पणी पाई बीस ठो, हम लोग तो बेकार का लेख लिखते है, दो दो पन्ना लिख डालते है और एक भी टिप्पणी नही मिलती :)
जवाब देंहटाएंभाई ई बतओ, बाबा को छोरी कहां मिली ?
रोज़मर्रा की मामूली सुन्दरता... सिम्पली द बेस्ट!!! "अभी ना जाओ छोड़ कर की दिल अभी भरा नहीं... "
जवाब देंहटाएंप्रिय दर्शन .....कही कुछ गड़बड़ है .....एडिट की जरुरत है ......गौर से देखो....
जवाब देंहटाएंnice..
जवाब देंहटाएंdo check out
www.simplypoet.com
World's first multi lingual poetry portal
"3 rupiya pada hai tumhare mobile main,
जवाब देंहटाएं4 rupiye kuch paise mere mobile main bhi hain."
saason ko judte hi umr lambi ho gayi hamari"
भई ....दर्पण ....
सारे शब्द आँखों से होते हुए
सीधे दिल के आँगन में उतर गए हैं
बता ये हुनर तूने सीखा कहाँ से.....!!!
एक एक लफ्ज़ कह रहा है कि
"aura" हर तरफ से "गुलज़ार" हो रहा है
लाओ .....
हाथ दो ....
चूम लूं इसे .....
ताकि जिस्म में जान आ जाए ज़रा
ढेरों आशीर्वाद के साथ
'मुफ़लिस'
----------------------------
"अरे बाबा ! कह तो रही हूँ ना,
नहीं जाऊँगी तुम्हें छोड़ के कभी!!"
....जाऊं अब.......??
त्रिवेणी की वेणी में ऐसी अनोखी मनमोहक बेल... !!
फूल नज़र ना आने पर भी
चारों और सुगंध बिखरी महसूस की जा रही है
वाह ! वाह !! वाह !!!
लाजवाब . . . . . .
with love . . .
'muflis'
"अरे बाबा ! कह तो रही हूँ ना,
जवाब देंहटाएंनहीं जाऊँगी तुम्हें छोड़ के कभी!!
...जाऊं, अब?"
और फिर जवाब सुनने के लिये भी नही रुकी...जिंदगी!
;-)
दर्पण,
जवाब देंहटाएंत्रिवेणी को पढ़ तो लिया है...
पर इस का असर मत पूछ......
यहाँ नहीं कहा जाएगा...
इतने कम में इतना ज्यादा ...
जवाब देंहटाएंइस त्रिवेणी में तो आपने व्यावहारिक - जगत
की पूरी सच्चाई कह डाली ...
जाने कितनी प्रेम(?) - कहानियों
का दर्द आ गया --- सीमित और व्यापक ,
दोनों रूपों में ...
............. गजब ................
शुक्रिया ,,,,,,,,,,,,
waah
जवाब देंहटाएंयहाँ से गुजरता हुआ और पीछे जा रहा हूँ...
जवाब देंहटाएंlikha to he..
जवाब देंहटाएंbaat bhi acchi lagi..
par ismein sacchai nahi he||
@darpan : tumhare lekhan ke liye ye koi nahi kah sakta ||
aur jo madhurta aur gahraai sach me he wo aur kaha||
haan par its too practical|| :)