रात शब्द वाकई डरवाना है,
जिसकी परिभाषा में,
बिल्लियाँ लड़ने के लिए बदनाम हैं,
और शियार रोने के लिए बने हैं.
इसमें 'रहस्य' और 'जंगल' के प्रेम सम्बन्ध सी वर्जना है
लेकिन फिर भी मैं इसे आपसे बांटना पसंद नहीं करता.
उफ्फ्फ !
माफ़ कीजिये पर...
आपके 'हस्तक्षेप' का शोर सन्नाटे से ज्यादा खतरनाक है.
स्लीपिंग पिल्स ३ गली छोड़ के मिलती है.
देशी शराब ४...
और मौत...
...टक्कर* पे.
मेरे एक अज़ीज़ मित्र 'ग़ालिब' ने तिलमिला कर गजलें-गाना बंद कर दिया है.
"दिल्ली में रहें गायेंगे क्या?"
(इस दर्द को ग़ज़ल की भी पनाह नहीं मिलती.)
यीट्स बावनवें पन्ने में खाली हुई डिस्प्रिन के स्ट्रिप्स का बुकमार्क लगा के सो गया है.
ताजमहल का नक्शा खो जाने की स्थिति में सनद रहे शिल्पकार के हाथ कटे हुए हैं.
नींद से पहले के 'दो घंटों के उमस भरे रंग' मोनालिसा की प्रेतात्मा को जीवंत कर उठे हैं.
अमीर खुसरो का ध्यान भंग हो रहा है...
"चल खुसरो घर आपने रैन 'नहीं' इस देश."
ऐसा ही रहा तो पानीपत की लड़ाई में 'लो-ब्लड-प्रेशर' जीत जायेगा.
_____________________________________
*टक्कर = दिल्ली में टी-पॉइंट को टक्कर भी कहते हैं.
___________________________________
गोल गोल घूम रही हूँ अभी तो ,जीने के लिए तो टेंशन है ही मरने के लिए भी इत्ती बड़ी वाली टेंशन ...मोह माया उफ़
जवाब देंहटाएंपूर्णतः कुंठा से भर गया हूँ, यहाँ पढ़ कर लगता है साला हम (मैं) क्या लिखता हूँ और क्यों लिखता हूँ ? हमारी आबादी ज्यादा है तो बेहतर है कि ऐसे आतंक मचने वाले को ही मार दिया जाए... तब आपको भी इज्ज़त मिलेगी... "तब ही" आपको इज्ज़त मिलेगी.
जवाब देंहटाएंशायद पहली बार आया यहां. बहुत दिनों बाद ऐसी पोस्ट देखा, जिसे दुबारा पढ़ने का मन होता है.
जवाब देंहटाएंलाइफ इन मेट्रो वाली झकास है .धांसू एक दम..........कट्टे जैसे शब्द जब बरसो बाद कागजो पर मिलते है ...तो खौफ पैदा नहीं करते ...भले से लगते है अजीब बात है न ..... वाकिफ है .ओवरकोनफिड़ेंस कभी कभी ये "सिक्वेल " भी दे देता है ....
जवाब देंहटाएं, वकत तो पता बेशक लगेगी लेकिन तुमको ये बात कैसे पता लगेगी?.....love this line .
ये 'चीज़' तो इन्फेक्ट 'आपको' जांच परख रही थी.
जवाब देंहटाएंadha adha padh kar comment dene kaa man hai aaj...
chuski le le kar...
ये 'चीज़' तो इन्फेक्ट 'आपको' जांच परख रही थी.
जवाब देंहटाएंadha adha padh kar comment dene kaa man hai aaj...
chuski le le kar...
आत्महत्या' और बात है 'बदनामी का डर' और.
जवाब देंहटाएं:)
muskuraahat aaraam se sujhti hai hamein...
. कम से कम अपने शर्तों पे. आपने ज़िन्दगी जब अपनी शर्तों से गुज़ारी है (तभी तो ये सब हो रहा है आपके साथ. तभी... ) तो .....
जवाब देंहटाएं:)
ruk.....
जवाब देंहटाएंek ajeeb saa SMS aayaa hai saalaa.....
aataa hoon ise samjh kar...
क्या देसी कट्टे से फायर किया है..
जवाब देंहटाएंवैसे यह जो इस दशा के लिए जिम्मेदार चीज़ें हैं.. वास्तव में इन में से एक भी ना होती तो कितना अच्छा होता
वोह कहते हैं ना -
Life was easier when apple and blackberry were just fruits.
जहाँ से आपने अपने पाँच साल के बेटे और चार साल की वाईफ के लिए शॉपिंग कि है... (
जवाब देंहटाएंye ham hain jhon...
जवाब देंहटाएंBoss, kafi blog dekhela apun ne, lekin bolnaich padega, bole to "Sahitya" ka touch edhar jo mila na, jhakas....
जवाब देंहटाएंAur bole, to sala mind bhi aaj soch raha tha...
बहुत बढिया .. आपके इस पोस्ट की चर्चा आज की ब्लॉग4वार्ता में की गयी है !!
जवाब देंहटाएं"'ज़िन्दगी' भी कितनी लम्बी होती है ना??
जवाब देंहटाएं'ज़िन्दगी' भर चलती है..."
इस पोस्ट वाली तो जिन्दगी के बाद भी चल रही है। LIC की ’जीवन आनंद’ पालिसी हो गई है साली, जिन्दगी के साथ भी, जिन्दगी के बाद भी।
गज़ब लिखते हो आप।
दिलचस्प बाते
जवाब देंहटाएंक्रांति,विद्रोह ये सब आपके लेखन में किसी स्लो poison की तरह है...अच्छा है लिखने से मन का बोझ बंट जाता है बेचैनी कुछ कम हो जाती है..
जवाब देंहटाएंआलस के जोश में का विरोधाभास..मार्केट से पैसा उठाना और मार्केट में ही डूब जाना कैसे....यादों की बेतरतीबी..ऎसी कितनी चीजे है कहानी में जो सोच में डाल देती है कोई कैसे ऐसे सोच सकता है...
मूवीज ने मरने को इतना emotional बना दिया है कि उस तरह का मरना देख कर लगता है कितना अच्छा होता है मरना आपके अपने आपके लिए रोयेंगे..ये सोच कर आप खुद भी रो पड़ते हो...पर जब आप मर ही गये तो क्या पता बाद में.....
बहरहाल कहानी के लिए कॉग्रेट्स..
बड़ा लम्बा अनुभव है आत्मा हत्या , कट्टा सुसाइड नोट लिखने का . गहन विश्लेषण , दर्शन,अर्थ और अंक शास्त्र ( गणित ) का भी . अर्थ शास्त्र में पैसा घूमते - घूमते घूम जाता है शेयर मार्केट की तरह .
जवाब देंहटाएंमन में घटित कितने ही दृश्यों की चित्रकारी।
जवाब देंहटाएंगज़ब लिखते हो*******।
जवाब देंहटाएंआप का बलाँग मूझे पढ कर आच्चछा लगा , मैं बी एक बलाँग खोली हू
जवाब देंहटाएंलिकं हैhttp://sarapyar.blogspot.com/
मै नइ हु आप सब का सपोट chheya
joint my follower
सामाजिक व्रिदूपता पर इससे तीखा कटाक्ष संभव नहीं।
जवाब देंहटाएं------
TOP HINDI BLOGS !
आपकी किसी पोस्ट की चर्चा होगी कल शनिवार (१६ -०७-११)को नयी-पुराणी हलचल पर |कृपया आयें और अपने सुझाव दें....!!
जवाब देंहटाएं'ज़िन्दगी' भी कितनी लम्बी होती है ना??
जवाब देंहटाएं'ज़िन्दगी' भर चलती है...
लेकिन जिंदगी छोटी भी हो खुशनुमा हो !
सामाजिक व्रिदूपता पर तीखा कटाक्ष .
जवाब देंहटाएं